Vol. 6, Issue 1 (2020)
शहरी व वनवासी छात्राओं में संगीत अभिरुचि का अध्ययन
Author(s): Divya Sathe, Dr. Vidya Joshi, Sharmila Tailor
Abstract: हमारे देश में विभिन्न वर्गों के लोग निवास करते है, जिनकी अपनी संस्कृति, सभ्यता व रीति-रिवाज है। अनेक उत्सवों पर हमारे देसज में अलग-अलग गीतों के माध्यम से प्रस्तुति की जाती है। हमारा एक वर्ग वनवासी क्षेत्रों में निवास करता है ये भी अलग-अलग उत्सवों-पर्वों-त्योहारों पर गीतों द्वारा अपनी भावनाओं को व्यक्त करते है। इनकी शैली, भाषा, बोल, भावाभिव्यक्ति में अंतर है। वनवासी क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को शिक्षा देने के लिए शहरों में सुविधाएँ दी जा रही है। कुछ मनोवैज्ञानिक अध्ययन वनवासी विद्यार्थियों की स्वअवधारणा पर आधारित हुए है जिनमें माध्य का मान कम पाया गया। जिसके आधार पर उनके दृढ़ विश्वास व आत्मविश्वास में कमी दिखाई देती है। वनवासी क्षेत्र की छात्राओं को शहरी मुख्य धरा से जोड़ने के लिए प्रस्तुत अध्ययन किया गया जिसमें ललित कलाओं के अंतर्गत संगीत के प्रति उनकी अभीरूचि जानने का प्रयास किया गया।