Vol. 6, Issue 1 (2020)
प्रभा खेतान की रचना सृष्टि और विचार धारा
Author(s): सुलेखा मिश्रा
Abstract: बीसवीं सदी के अंतिम दशक में स्त्री विमर्श को लेकर उपन्यासों का सृजन करने वाली प्रभा खेतान एक श्रेष्ठ महिला उपन्यासकार हैं। उनके अधिकतर उपन्यास जीवन में आए अनुभवों की अभिव्यक्ति है। उन्होंने अपने जीवन में जो देखा, जो भोगा, जो महसूस किया, उसे कलम के माध्यम से सफल रूप में उपन्यास साहित्य में उतारना चाहा है। हिन्दी उपन्यासों में अनेक लेखिकाओं ने अपने साहसपूर्ण मौलिक चिंतन के साथ जीवन की विषमताओं को अपनी दृष्टि से विश्लेषित किया है।